आगामी 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज रीवा जिले के प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उनका करह ग्राम पंचायत में अभिनंदन किया गया। नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मऊगंज के जिला बनने की घोषणा से इस अंचल के लोगों में बहुत उत्साह है। मुख्यमंत्री जी ने जिस दिन इसकी घोषणा की वह दिन मऊगंज क्षेत्र के लोगों के लिए होली जैसा उत्साह का वातावरण लेकर आया।

Also Read – युवा आगे बढ़ेगा तो पूरा जिला तेजी से प्रगति करेगा – पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और यह सौभाग्य उन्हें मिलेगा। श्री गौतम ने कहा कि मऊगंज के जिला बनने से बहुत सी समस्याओं का निदान होने लगेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सुदूर ग्राम सड़क एवं खेत सड़क योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों की छोटी-छोटी सड़कों का निर्माण संभव हो जाएगा। उन्होंने करह ग्राम पंचायत के सरपंच से अपेक्षा की कि ग्राम पंचायत की सड़क को इन योजनाओं से बनवाएं। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना में अभी 8000 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। आगे इसमें और 8000 करोड़ रुपए प्राधानित कर कुल 16000 करोड रुपए से प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दिए जाएंगे जो उनकी आर्थिक विकास में सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि करह ग्राम पंचायत की लगभग 1600 महिलाएं लाडली बहना योजना की पात्र होंगी। श्री गौतम ने अपेक्षा की कि सभी पात्र महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर व उचित मूल्य दुकान से ईकेवाईसी कराएं। जिससे जून माह से उनके खाते में राशि आने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याण के कार्य कर रही है। इस अवसर पर शिवपूजन शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह, मन्नू गुप्ता पुष्पेंद्र गौतम तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। (JS)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now