बिग ब्रेकिंग : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, कागज की तरह हिलीं इमारतें

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के डराने वाले तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप तब आया जब ज्यादातर लोग रात के खाने के बाद सोने की तैयारी में थे या आराम फरमा रहे थे। झटके के बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई, बहुत सारे लोग सड़कों और पार्कों की तरफ भागने लगे। भूकंप का ये ताजा झटका इतना जोरदार था कि जो लोगों को घर, दुकान, बाजार, सकड़, मॉल, दफ्तर हर जगह महसूस हुआ है। फिलहाल भूकंप की वजह से लोग काफी डरे सहमे नजर आ रहे थे।

भूकंप के झटके काफी देर तक महूसस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तक़रीबन 7.7 मापी गई है। भूकंप के झटके भारत के साथ – साथ पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन में भी महसूस किए गए हैं। यह झटका करीब 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया। दिल्ली – एनसीआर के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार तक़रीबन 45 सेकेंड तक भूकंप का झटका महसूस किया गया है। फ़िलहाल अभी तक किसी तरह के हादसे या छति की जानकरी नहीं मिली है।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now