15 से 17 मार्च तक महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता

राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर महिला खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में 25 मार्च तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं।

संभागीय खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया कि टीआरएस कालेज मैदान में 15 से 17 मार्च तक शाम 5 बजे से महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में 18 से 20 मार्च तक प्रात: 7.30 बजे से महिला एथलेटिक्स, 21 एवं 22 मार्च को प्रात: 6 बजे से बैटमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता, 23 एवं 24 मार्च को प्रात: 6 बजे से टीआरएस कालेज में बालीबाल प्रतियोगिता तथा 25 मार्च को प्रात: 7 बजे से मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर 25 मार्च तक विभिन्न महिला खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी। (JS)

[democracy id=”current”] – shortcode

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now