त्योंथर संभाग को मिली विद्द्युत सबस्टेशन की सौगात, भूमि पूजन संपन्न

सोनौरी। लम्बे समय से त्योंथर पूर्वांचल में बिजली की समस्या बनी ही रहती है। जिसका कारण 20 किलोमीटर की वृत्तय भूमि सिचाई एवं व्यवसाईक तथा घरेलूँ उपयोग के लिए बिजली रायपुर उपकेन्द्र से ही प्रदान की जाती थी और तार भी 80 के दशक के होने की वजह से तमाम तरह की दिक्कते आती ही रहती थी। सबसे बड़ी समस्या तो बोल्टेज की थी क्योंकि रायपुर केन्द्र का पावर ट्रांसफॉर्मर 5 केवीए का है जबकि लोड 8 केवीए के ऊपर जाता है। खरीफ की फसल के लिए पानी की विशेष आवश्यकता होती है, जिसकी आपूर्ति के लिए बिजली अति आवश्यक हो जाती है लेकिन ख़राब वोल्टेज और सप्लाई ना मिल पाने की वजह से किसानों का गुस्सा बिजली विभाग पर ही फ़ूटता है। विभाग भी बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए पारीयों में बिजली आपूर्ति देने को विवश रहता है।

शायद अब ये परेशानी दूर हो जाये। क्यूंकि 6 फरवरी को हुए चौरा सबस्टेशन का भूमि पूजन से पूर्वांचल की जनता में उम्मीद की किरण दिखी है। भूमि पूजन में पधारी नवागत डी ई महोदया से अगली खरीफ तक सबस्टेशन का काम पूरा होने की बात सुनकर किसानों की उम्मीद चौगुनी हो गई है। त्योंथर विधायक ने भी पूर्ण सहयोग कर जल्द से जल्द व्यवस्था करवाने की बात कही, जिससे चौरा ककरहा बहरैचा रेउहीं सोनौरी एवं नौढिया के किसानों के विधायक जी एवं डी ई के साथ बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया। कल बीते दिनांक को पूर्वांचल के कुछ किसानों ने रायपुर बिजली आफिस आकर डीई अल्पा ठाकुर जी एवं सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुशवाहा तथा परिक्षण सहायक रवि तिवारी जी के माध्यम से बिजली विभाग को आभार ज्ञापित किया एवं विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी का धन्यवाद किया। (BNT)

अब देखना यह है कि विभाग और निविदाकार एजेन्सी कितना जल्दी काम शुरू कर किसानों को यह सौगात दे पाते हैं।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now