जिले के ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर आज 6 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसी क्रम में 8 फरवरी को मऊगंज के केदारनाथ महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
शिविर आयोजन की श्रंखला में 10 फरवरी को शा.महा.वि. सिरमौर में, 13 फरवरी को शा.महा.वि. त्योंथर में, 15 फरवरी को श्रीयुत महा.वि. गंगेव में, 17 फरवरी को शा.महा.वि. रायपुर कर्चुलियान में, 20 फरवरी को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महा.वि. जवा में तथा 22 फरवरी को सेठ रघुनाथ प्रसाद महा.वि. हनुमना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 24 फरवरी को शा.महा.वि. नईगढ़ी में, 28 फरवरी को शा.महा.वि. गुढ़ में, एक मार्च को संजय गांधी अस्पताल रीवा में, 4 मार्च को शा.महा.वि. सेमरिया में, 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकघाट में, 10 मार्च को सिविल अस्पताल मनगवां में तथा 15 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डभौरा में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। कलेक्टर ने प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र भी दिये जांय।