संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा आयोजन के दौरान जिले के समस्त विकासखण्डों में खण्डस्तरीय आयुष मेलों का आयोजन किया गया। आयुष चिकित्सा शिविरों में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जोड़ों का दर्द, त्वचारोग, मधुमेह, खून की कमी, ब्लड प्रेसर, सांस रोग, अस्थमा, शिशु रोग एवं अन्य जटिल रोगों का उपचार किया गया तथा मरीजों की जांच की जाकर औषधि वितरित की गई।
रीवा जनपद अन्तर्गत आयोजित खण्डस्तरीय शिविर का शुभारंभ सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने किया जबकि जवा विकासखण्ड में आयोजित शिविर का विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह ने शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल भी उपस्थित रहीं। सेमरिया में आयोजित मेले का शुभारंभ विधायक केपी त्रिपाठी ने किया जबकि त्योंथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने त्योंथर में आयोजित आयुष चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। चिकित्सा शिविरों में अतिथियों को सुरक्षा किट व औषधीय पौधे भेंट किये गये। हनुमना के गौरी शाहपुर में आयोजित शिविर में योग प्रदर्शन भी किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा शिविरों में आयुष ऐप के प्रचार-प्रसार के साथ ही दिनचर्या में पोषण-आहार योग, आसन आदि के विषय में जानकारी दी गई। मेले में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिविरों का बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों ने लाभ लिया।