वन रैंक वन पेंशन के लिए पूर्व सैनिक भरेंगे हुंकार जंतर-मंतर बनेगा “जंग का मैदान”

एक जानकरी के मुताबिक़ भारत सरकार नई रणनीति बनाकर सभी को बराबर पद और बराबर पेंशन मुहैया कराए, यह पेंशनर्स सैनिकों की मांग है। बताया गया कि वन रैंक वन पेंशन, जवानों जेसीओ और ऑफिसर सभी को बराबर मिलनी चाहिए, चाहे वह एमएसपी वेतन हो या कोई भी भत्ता। पेंशनर्स सैनिकों ने जानकारी दी कि सियाचिन ग्लेशियर में अफसर को भी ठंड लगती है और जूनियर कमीशंड ऑफीसर को भी लगती है। नॉन कमीशंड अफसर को भी लगती है और हमारे जवानों को भी लगती है। हम सब फौजी हैं, देश के लिए मरते हैं देश के लिए सर्वोच्च बलिदान कर देते हैं। हम सब सैनिक एक साथ मिलकर मिशन पर काम करते हैं लेकिन जब वेतन और भत्ते कि बात आती है तो रैंक बिच में आ जाती है। इसलिए हम अपनी बात ऊपर तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से एक जुट हो रहे हैं और जल्द ही अनुशासन के साथ-साथ प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

एक नज़र
सोशल मीडिया में तैरता पूर्व सैनिकों को लेकर यह सन्देश कितना भरोसे लायक है, इसकी तो पुष्टि नहीं हुई। लेकिन ” वन रैंक वन पेंशन “ मामला एक पुरानी मांग है, जो अभी तक चल रही है।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now