गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों ने बिखेरी विकास की अनूठी छटा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विभागीय झांकियां प्रस्तुत की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा रीवा जिले की उपलब्धियों को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों ने समारोह में विकास की अनूठी छटा बिखेरी। नगर निगम रीवा द्वारा स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास तथा स्वनिधि योजना को झांकी में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस झांकी को प्रथम स्थान मिला। समारोह में जिला जेल की आकर्षक झांकी में कैदियों के स्वरोजगार प्रशिक्षण, योगाभ्यास तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। इस झांकी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस विभाग की झांकी को समारोह में तीसरा स्थान मिला। इस झांकी में यातायात सुरक्षा तथा नशे के विरूद्ध अभियान को प्रस्तुत किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रामीण विकास विभाग ने स्वसहायता समूहों के रोजगार, आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी झांकी में प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग की झांकी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को दर्शाया गया। कृषि विभाग की आकर्षक झांकी में खेती के विविधीकरण एवं जैविक खेती का प्रदर्शन किया गया। शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल, पशुपालन विभाग ने गौशाला, उद्योग विभाग ने आइए रीवा तथा खाद्य विभाग ने नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण एवं समर्थन मूल्य में उपार्जन का प्रदर्शन किया। हाउसिंग बोर्ड की झांकी में रीवा शहर में पुनर्घनत्वीकरण योजना से कराए गए तथा प्रस्तावित निर्माण कार्यों को प्रदर्शित किया गया। समारोह के बाद सभी झांकियां नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई टीआरएस कालेज मैदान में पहुंची। जहाँ आमजनता के अवलोकन के लिए इन्हें शाम तक प्रदर्शित किया गया।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now