आयुष्मान कार्ड : प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 120 आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन 20-20 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में भिनता होने के कारण आयुष्मान पोर्टल में कार्ड सत्यापित न होने के कारण ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान के हितग्राहियों के प्रकरण अधिक संख्या में लंबित होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान के पात्र हितग्राहियों जिनके समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में भिनता है ऐसे हितग्राहियों से संपर्क कर आधार कार्ड एवं समग्र आईडी अद्यतन करायें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयुष्मान के पात्र हितग्राही जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है उनके मोबाइल नंबर आधार में अद्यतन करायें। शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार को अपडेट करायें। जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं संबंधित प्राचार्य से संपर्क कर विद्यालय में आधार अपडेट करने हेतु शिविर आयोजित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित प्राचार्य एवं अध्यापक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने लक्ष्य देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 120 आयुष्मान कार्ड बनवाये जाय।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now