डॉक्टर कि दबंगई हुई कैमरे में कैद, योगी के राज में इतना बड़ा अत्याचार

योगी के राज में इतना बड़ा अत्याचार। कभी लखनऊ से तो कभी मऊ से आ रही शर्मसार करनी वाली तस्वीर। कभी न्यूज़ कवर कर रहे पत्रकार का कैमरा छीनने कि कोशिश तो कभी पत्रकार पर हेलमेट से हमला। ताज़ा मामला मऊ जनपद के जिला अस्पताल का है जहाँ से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है जिला अस्पताल में एक पत्रकार को अपना पत्रकारिता धर्म निभाना भारी पड़ गया है। आरोप है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसको लेकर पत्रकार वहां की वीडियो कवरेज करने लगा, जिससे भड़के डॉक्टर सौरभ ने पास रखे हेलमेट को पत्रकार पर दे मारा और उसे अनाप सनाप कहने लगे। हैरान करने वाली बात ये है कि ये सब जब हो रहा था उस समय यूपी पुलिस के जवान मौजूद थे ( जैसा कि वीडियो में दिख रहा है ) लेकिन मूक दर्शक बने रहे।

क्या है मामला
खबरों के मुताबिक़ पत्रकार अमित सिंह चौहान को कहीं से जानकारी मिली थी कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। जिसकी वज़ह से अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद पत्रकार अमित यह न्यूज कवर करने के लिए अस्पताल पहुँच गए थे और अंदर जाकर कवरेज शुरू कर दी। ये जानकरी डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को मिली तो फटाफट अस्पताल पहुंचे और पत्रकार अमित पर बरस पड़े।

मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार अमित सिंह चौहान का बयान
मुझे जानकरी मिली थी कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। ऐसे में अस्पताल में आए हुए मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है। कई घंटों से ऐसे ही सारी व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। मुझे सूचना मिली और मैं यहां पर आकर फौरन खबर बनाने लगा। मैं अपना मोबाइल निकाल कर खबर बना रहा था इसी दौरान बाइक खड़ी करने के बाद डॉक्टर ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया। जब मैंने अपने दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू किया तब उन्होंने अपना हेलमेट लिए और मुझें मार दिया।

हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने दोनों ही पक्षों का ख्याल रखा है। जबकि पीड़ित पत्रकार ने थाने में डॉक्टर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की तहरीर दी है। आपको याद दिला दें कुछ दिनों पहले लखनऊ में भी एक पत्रकार के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। फ़िलहाल देखना ये होगा कि पत्रकार पर बढ़ते हमले को लेकर सरकार क्या कदम उठती है।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now