नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम, परिजनों ने रखी बड़ी माँग

रीवा। इस वक़्त की बड़ी ख़बर नेशनल हाईवे 30 से है। जहाँ टिकुरी परासी में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम कर दिया गया है। चक्काजाम के पीछे की वजह बीती शाम सात साढ़े सात के क़रीब मुकेश पटेल की 11000 लाइन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों द्वारा हादसे के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही बताई गई है। चक्काजाम किए परिजनों ने शासन प्रशासन से एक करोड़ माँग की है। फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक चक्काजाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ दिनों पहले पिता की मृत्यु, अब बेटा भी नहीं रहा
मामले में गांव के सरपंच द्वारा जानकरी दी गई कि मृतक के पिता लक्ष्मण प्रसाद पटेल की पांच दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिनका क्रियाकर्म पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में पांचवें​ दिन बड़े बेटे मुकेश कुमार पटेल, 33 वर्ष भी विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया गया कि लगभग 15 दिन से हाईटेंशन लाइन टूटी पड़ी थी है। जिसको लेकर कई बार किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन फिर भी 11 हजार केवी व 33 हजार केवी लाइन को जोड़ा नहीं गया। जिसकी वजह से मुकेश की जान चली गई। जिससे ग्रामीण विरोध स्वरूप थाने का घेराव कर दिया। जब मांग नहीं पूरी हुई तो शुक्रवार की दोपहर नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया।

एक नजऱ
बिजली विभाग की तरफ से लाइन जोड़ने को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों कि गई इससे अभी पर्दा उठना बाक़ी है। लेकिन एक जानकारी के मुताबिक़ जिले भर में बिजली विभाग की तरफ से सैकड़ों मामले पर उदासीनता और लापरवाही देखने को मिली है। फिर चाहे वो विद्द्युत वितरण हो या फिर ट्रांसफार्मर लगाना या फिर कुछ और। विभाग की इन्ही गलतियों और अनदेखी की वजह से दो बच्चियों के सर से पिता का साया छिन गया। ऐसे में जनता का आक्रोशित होना और सड़क पर चक्काजाम करना ग़लत कैसे हो सकता है ?

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now