बरातियों ने ख़ुशी ज़ाहिर करने जलाया था रॉकेट और उधर धधक उठा ट्रांसपोर्ट नगर

कल शाम सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क से बारात जा रही थी। गाजे – बजे के साथ बारात में आतिशबाज भी दम बांध रहे थे। जानकारी के अनुसार शायद उसी दौरान बारात से निकला रॉकेट, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भारी पड़ गया।

रीवा, मप्र। अब तक की जानकरी के मुताबिक बारात के रॉकेट से ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आग लग गई , जिसके चपेट में 4 ट्रक ट्रेलर, गुरु नाम क्रेन सर्विस , और कुछ दुकाने बुरी तरह से जल गई हैं। अंदाजा लगाया जा रहा इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा को सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड सहित मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना की सूचना सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी तक पहुंची तो वो भी मौके पर तत्काल पहुंचीं।

देर रात 11.30 बजे की आग पर सुबह 4 बजे काबू
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे तथा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आपको बता दें कि आगजनी के कारण कई टायर दुकान व 4 ट्रेलर जलकर राख हो गए हैं। लेकिन फायर ब्रिगेड एवं पुलिस व नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पाने में मदद मिली है। लगभग 10 फायर ब्रिगेड रीवा, बीटीएल, गुढ ,गोविंदगढ़ से बुलाया गया तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now