रीवा से दिल्ली विमान सेवा से विन्ध्य क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुलेंगे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रीवा से अब दिल्ली दूर नहीं है। रीवा-दिल्ली विमान सेवा के आरंभ होने से विन्ध्य क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुल रहे हैं। जिस क्षेत्र में एक समय रेल नहीं मिलती थी आज वहां से विमान सेवा आरंभ हो रही है। मुख्यमंत्री ने भोपाल से रीवा दिल्ली विमान सेवा का रिमोट से बटन दबाकर वर्चुअली शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने एविएशन क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी स्थिति बनाई है। रीवा पूर्वी मध्यप्रदेश का प्रमुख औद्योगिक और धार्मिक केन्द्र है। खनिज संपदा और उद्योगों से समृद्ध यह क्षेत्र माँ शारदा धाम मैहर व चित्रकूट की आस्था से जुड़ा है। इस विमान सेवा से बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क, खजुराहों और अमरकंटक से भी कनेक्विटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सीधी तथा सिंगरौली भी विमान सेवा से जुड़ेगा। इस क्षेत्र को हेलीकाप्टर सर्विस का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने विन्ध्यवासियों को इस सौगात के लिये बधाई दी। समारोह में 72 सीटर विमान से आने वाले और जाने वाले यात्रियों का गुदुम बाजा शैला नृत्य से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री जी ने हवाई सेवा के लिए दी बधाई :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा की प्रथम उड़ान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शुभकांमना संदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा है कि अपने समृद्धि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए प्रसिद्ध रीवा अब हवाई संपर्क से नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है। रीवा के साथ-साथ यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। यह नई उड़ान सेवा संपूर्ण विन्ध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के नये युग का शुभारंभ करेंगी। इस हवाई सेवा से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगमता मिलने के साथ व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में आसीन संभावनाओं के द्वार खुलेगें। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ आज भारत एक विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

एयरपोर्ट रीवा में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज का दिन विन्ध्य क्षेत्र के विकास की उड़ान को पंख लगने का दिन है। वर्ष 2014 से आरंभ हुआ सफर आज अपनी मंजिल को प्राप्त कर रहा है। पूरे विन्ध्य में आज उल्लास और उमंग का वातावरण है। इस सौगात में विन्ध्य के सभी जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों के प्रयास शामिल हैं। किसी बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए भगीरथ प्रयासों की आवश्यकता होती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। बाणसागर बांध की नहरों से मिली सिंचाई की सुविधा से यहां की धरती सोना ऊगल रही है। विन्ध्य हवाई सेवा शुरू होने के बाद हर क्षेत्र में विकास करेगा। यहां रोजगार के अवसरों में तेजी से वृद्धि होगी। आज रीवा से दिल्ली की विमान सेवा शुरू हो रही है। शीघ्र ही रीवा से इंदौर, रीवा से बरगी शुरू होगी। मुख्यमंत्री जी द्वारा मंजूर की गयी नई विमानन नीति से रीवा को यह सौगात मिली है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ। अब रीवा विकास की मुख्यधारा में आ रहा है। आज का दिन रीवा के इतिहाश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी रीवा एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारी करें जिससे यहां से 150 सीटर विमानों का संचालन हो सके। एयरपोर्ट निर्माण के पहले विमानन विभाग के दल ने क्षेत्र का सर्वे किया था जिसमें रीवा को सर्वाधिक साध्यता वाला स्थान बताया गया था। सीमेंट उद्योग, कालरी, धार्मिक स्थल, टाइगर रिजर्व तथा अन्य पर्यटन स्थलों के कारण रीवा हवाई सेवा हिदृष्टि से इंदौर के बाद मध्यप्रदेश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल बनने जा रहा है।

समारोह में कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा व विन्ध्य अब पिछड़ा क्षेत्र नहीं है यह आर्थिक तौर पर समृद्धशाली हो रहा है। सिंचाई सुविधाओं, सड़कों, रेलवे के विस्तार के बाद अब हवाई सेवा से जुड़ जाने से इस क्षेत्र को और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अभी रात्रिकालीन विमान सेवा की सुविधा नहीं है लेकिन यह सुविधा रीवा में मिल रही है।

सांसद सतना श्री गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सब इस उपलब्धि के साक्षी बन रहे हैं और वर्षों का सपना पूरा हो रहा है। वर्ष 2003 के बाद वर्ष 2025 का विन्ध्य अलग दिख रहा है। सतना, सिंगरौली, शहडोल के एयरपोर्ट भी शीघ्र ही विमान सेवा से जुड़ेगे और प्रधानमंत्री जी का समग्र विकास का संकल्प पूर्ण होगा। समारोह का समापन सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। सांसद ने विन्ध्यवासियों को नई हवाई सेवा की शुभकामनाएं और बधाई दी।

इससे पूर्व एलायंस एयर के सीएमडी अमित कुमार ने कहा कि रीवा के सपनों और संभावनाओं को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी। उन्होंने विन्ध्यवासियों को इस उपलब्धि के लिये शुभकामना दी। कार्यक्रम के उपरांत, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सीधी सांसद श्री राजेश मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह सहित प्रबुद्धजनों तथा गणमान्य नागरिकों व उद्यामियों ने दिल्ली की उड़ान भरी। इससे पूर्व सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रीवा आने पर विमान का वाटरकैनन द्वारा स्वागत किया गया। एलायंस एयर के राजर्षि सेन तथा अमित कुमार सहित अन्य आगंतुकों का उपमुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर नगरीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, विधायक चित्रकूटी श्री सुरेन्द्र सिंह, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, विधायक रामपुर बघेलान श्री विक्रम सिंह, विधायक सीधी श्रीमती रीति पाठक, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गुप्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में प्रबंध संचालक औद्योगिक विकास निगम तथा सचिव विमानन विभाग श्री चन्द्रमणि शुक्ला, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी हेमंत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now