पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के पास स्थित अस्थाई परेड ग्राउंड में पुलिस शहीद स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 10 जवान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए थे, वहीं 7 जवान घायल हो गए। इस घटना के 23 दिनों बाद 13 नवंबर 1959 को चीनी सेना ने उन जवानों के शव भारत को वापस किये। पुलिस कर्मियों के बलिदान और देश के लिए किये गए योगदान को देखते हुए जनवरी 1960 से 21 अक्टूबर को हर साल पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सोनी द्वारा देशभर मे विगत वर्ष कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए कुल 191 एवं मध्यप्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन कर उन्हें नमन किया गया। उन्होंने शहीदों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों ने देश और समाज की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किये हम उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे। पुलिस शहीद स्मृति परेड की कमांड प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री अमित विश्वकर्मा द्वारा की गई। पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी पश्चात मार्च पास्ट किया गया । शहीद स्मारक पर शहीदो को याद करते हुये पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ चढाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मार्च पास्ट के बाद मउगंज जिले मे पदस्थ रहे अमर शहीद स्व. सउनि रामचरण गौतम की शहादत को याद किया गया एवं स्व. आर. अजय यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई एवं उनके परिवारजनो को साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनको नम आंखों से याद किया गया।
कार्यक्रम में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल , कलेक्टर श्री संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक ,अति. पु.अधी. श्री विक्रम सिह , एसडीओपी मउगंज श्री सचि सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि , पत्रकार व शहीदो के परिवारजन उपस्थित रहे।
Post Views: 141




