राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कटे फटे होंठ तालु का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत “परवरिश” जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र परिसर जिला अस्पताल में जन्मजात विकृति कटे फटे होंठ एवं तालु से ग्रसित मरीजों के  निःशुल्क इलाज स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने हेतु जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क शिविर में 12 बच्चे का पंजीयन किया गया जिसमें 6 बच्चे सर्जरी हेतु फिट पाए गए जिन्हें दुबे सर्जिकल हॉस्पिटल जबलपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ के के पाटिल एवं टीम द्वारा स्क्रीन किया गया एवं स्पेशल वाहन से जबलपुर के लिए रवाना किया गया। डॉ प्रतिभा मिश्रा सिविल सर्जन ने बताया की गर्भावस्था के पहले एवं शुरुआती प्रथम त्रैमास में फोलिक एसिड का सेवन अत्यधिक जरूरी इसीलिए है। फोलिक एसिड की कमी से जन्मजात विकृति की समस्या हो जाती है ! शिविर में डॉ महीप रजक नोडल अधिकारी की उपस्थिति में शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विष्णु प्रताप सिंह जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबन्धक ने बताया कि जन्म लेने वाले जन्मजात विकृति कटे फटे होंठ तालु के मरीजों का डिलीवरी पॉइंट से ही स्क्रीन कर लिया जाता है और स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क सर्जरी कराई जाती है। शिविर में डॉ विकास सिंह, डॉ रविन्द मिश्र, डॉ सुनील अवस्थी, डॉ के बी विश्वकर्मा, डॉ शिव कुमार पटेल, डॉ प्रदीप पटेल, संदीप सिंह, डॉ ललन सिंह, डॉ महिमा तिवारी, अरुणेंद्र कुशवाहा, उपेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now