जनसुनवाई में 73 प्रकरणों की सुनवाई : जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों पर कार्यवाही के दिये गये निर्देश

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर समाधानकारक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 73 प्रकरणों की सुनवाई की गई। सहायक कलेक्टर दृष्टि जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा, सुधीर कुमार बेक एवं सुधाकर सिंह ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनीं।

जनसुनवाई में बृजश्याम सिंह दोदर ने सीमांकन रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही करने, रामाश्रय सेन शिवपुर्वा ने रिकार्ड में अवैध नाम दर्ज कराने में सुधार तथा संकठा प्रसाद पाण्डेय लौआ के खसरा त्रुटि सुधार से संबंधित आवेदनों पर संबंधित एसडीएम को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। छिरेहटा निवासी हिम्मत दुगानी के पट्टे की भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भटलों निवासी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के घर के सामने से अतिक्रमण हटाने, गंगेव निवासी भगवानदीन सेन के अतिवृष्टि के कारण जल अवरूद्ध होने, पनवार निवासी त्रिशूली वर्मा के नक्शा तरमीम करने, कलावती निवासी हुजूर के वारिश के कारण घर गिर जाने पर क्षतिपूर्ति प्रदान करने तथा बाणसागर कालोनी निवसी रामनिहोर साकेत के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदनों पर संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार अनिल जायसवाल निवासी चौर के निजी भूमि से खनिज भण्डार हटाने के आवेदन पर खनिज विभाग को, दशरथ साकेत निवासी कोठार के अंत्योदय कार्ड बनाने के आवेदन पर खाद्य विभाग को तथा बकिया कालोनी हुजूर निवासी पवन कुमार मिश्रा के घर के समीप विद्युत पोल की ऊंचाई अधिक करने के आवेदन पर विद्युत विभाग को समुचित कार्यवाही करने के लिये आवेदन प्रेषित किये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now