दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़कों पर समुचित प्रबंध करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने तथा सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी जिले के सड़क नेटवर्क की जानकारी ई डॉर पोर्टल पर दर्ज करा दें। पोर्टल में दुर्घटना के संबंध में एलर्ट आने पर सड़क संबंधी जानकारी तत्काल दर्ज करें। सड़क निर्माण से जुड़े सभी अधिकारी बारिश समाप्त होते ही सड़कों में सुधार का कार्य शुरू करा दें। इसके लिए टेण्डर तथा अन्य कार्यवाहियाँ समय पर कर लें। ओवरब्रिज एवं पुलों में भी मेंटीनेंस का कार्य नियमित रूप से करें। सड़क निर्माण से जुड़े भू अर्जन के प्रकरणों की जानकारी हर सप्ताह टीएल बैठक में प्रस्तुत करें जिससे इनका समय पर निराकरण किया जा सके। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में निर्माण पूरा कराएं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिला दुर्घटना संवेदनशील 6 जिलों में शामिल है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उचित प्रबंध करें। रीवा-मनगवां रोड तथा मनगवां से चाकघाट तक हाइवे पर अवैध रूप से बनाए गए कट्स बंद कराएं। इन सड़कों पर अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण को संबंधित एसडीएम के सहयोग से दूर कराएं। कलवारी मोड़ तथा गढ़ में ढावों के समीप वाहनों के सड़क पर खड़े होने से कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इन स्थानों में उचित साइनबोर्ड लगाएं तथा वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। सोहागी घाट में सड़क सुधार का कार्य तत्काल शुरू कराएं। बेला-सिलपरा रिंग रोड तथा रीवा बायपास सड़क का निर्माण भी तय सीमा में सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री सेतु मनगवां ओवरब्रिाज में जलभराव और सड़क क्षतिग्रस्त होने के संबंध में रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही इसमें सड़क सुधार का कार्य तत्काल कराएं। बैठक में कलेक्टर ने बदवार-सीतापुर मार्ग, रतहरा से चोरहटा मॉडल रोड, सिरमौर से डभौरा प्रस्तावित सड़क निर्माण तथा रीवा-सीधी फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में कार्यपालन यंत्री एनएच पीडब्ल्यूडी अनामिका सिंह ने बताया कि डभौरा से सिरमौर सड़क में टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है। इसकी लागत 311 करोड़ है। अक्टूबर माह से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यपालन यंत्री सड़क विकास निगम विनोद तंतुवाय ने बताया कि सोहागी घाट में सुधार के लिए टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से यहाँ कार्य शुरू हो जाएगा। कलवारी मोड़ में सुरक्षा के उपाय करने के साथ-साथ यहाँ ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। बैठक में कार्यपालन यंत्री एनएचआई ने बताया कि रिंग रोड का निर्माण कार्य आगामी जनवरी माह तक पूरा हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य तय समय सीमा के अनुसार चल रहा है। रीवा से सीधी फोरलेन सड़क निर्माण में गुढ़ तहसील में भू अर्जन की कार्यवाही पूरी हो गई है। तहसील हुजूर में दो गांवों गड़रिया और लोही में भू अर्जन की कार्यवाही की जा रही है। इसमें निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नितिन पटेल तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now