उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के जन्मदिवस पर लक्ष्मणबाग मंदिर परिषर तथा गौशाला में जन्म उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग मंदिर में पहुंचकर विभिन्न देवताओं के दर्शन तथा पूजा अर्चन किया। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौमाता की पूजा करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया तथा जन्मदिवस के अवसर पर देवी स्वरूप कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने गौशाला की गौमाता के लिए आयोजित भण्डारे का शुभारंभ कर गौमाता को विभिन्न व्यंजन खिलाये। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणबाग की पावन भूमि पर जन्मदिन मनाया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य और गौरव का क्षण है। गौमाता और जनता के आशीर्वाद से मुझे रीवा और विन्ध्य के विकास की शक्ति मिली है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता में देवी, देवताओं का वास होता है। गाय का गोबर और मूत्र का उपयोग पूजा में किया जाता है। यही गौमाता की पवित्रता का प्रमाण है। उनके आशीर्वाद से मैं सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा। हम सब मिलकर रीवा और विन्ध्य को विकास में अब्वल बनायेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल राजनीति की काटों और कलांक भरी गली से भी बेदाग रहे हैं। उन्होंने गौसेवा और जनसेवा का जो संकल्प लिया है उसमें विन्ध्य में विकास की नई इबारत लिखी है। जीवन में कई उतार चढ़ाव देखने के बावजूद श्री शुक्ल ने जनसेवा को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, श्री राजेश पाण्डेय, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने समारोह में भाग लेकर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को जन्मदिन की बधाई दी।