शौर्य दल का प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के क्रम में शौर्य दल की कार्यशाला का आयोजन किया गया। होटल स्टार में आयोजित कार्यशाला में जिला विधिक सेवा अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने महिलाओं की सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यशाला में लॉ ऑफ़िसर अनीश पाण्डेय ने उपस्थितों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी ने जेंडर संवेदीकरण विषय के संबंध में विस्तार से जानाकरी दी। मनु सिंह ने किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता एवं एनीमिया से बचने के उपाय के बारे में अवगत कराया। बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास स्वाति श्रीवास्तव ने बच्चों को उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425, पॉक्सो ई बॉक्स एवं बाल संरक्षण के विषय के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now