सीखो कमाओ योजना में अन्य ईपीएफ संस्थान जोड़ें – अपर कलेक्टर

कौशल उन्नयन के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर दें – अपर कलेक्टर

संभागीय आईटीआई रीवा के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश और देश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। औद्योगिक संस्थानों में कम्प्यूटर तथा अन्य आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए प्रशिक्षित युवाओं की अच्छी मांग है। आईटीआई में युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार का अवसर दें। सीखो कमाओ योजना का अन्य ईपीएफ संस्थानों में विस्तार करें। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तथा संजय गांधी हास्पिटल को भी सीखो कमाओ योजना में शामिल करें। जिला प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग कम्प्यूटर प्रशिक्षण के 90 दिवसीय कोर्स के पात्र उम्मीदवारों का चयन करके उनका चिन्हित संस्थान से प्रशिक्षण शुरू कराएं।

बैठक में प्राचार्य आईटीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि आईटीआई में 24 ट्रेडों में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करके प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए 300 कम्प्यूटर की आईटी लैब उपलब्ध है। आईटीआई में प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए भी कई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हैं। सीखो कमाओ योजना से अन्य संस्थानों को शीघ्र ही जोड़ा जाएगा। बैठक में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक खादी ग्रामोद्योग, उप संचालक कृषि यूपी बागरी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now