औचक निरीक्षण : देर रात थानों की जाँच करने अचानक निकले मऊगंज जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

मऊगंज जिले में अचानक थानों का निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी। उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा, राजेश सिंह चंदेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज, विक्रम सिंह परिहार द्वारा दिनांक 14 जून 2025 को देर रात्रि थाना मऊगंज का अचानक भ्रमण किया गया। इसी प्रकार से थाना हनुमना एवं थाना शाहपुर में पुलिस अधीक्षक, दिलीप सोनी के द्वारा देर रात्रि भ्रमण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना मऊगंज, हनुमना तथा शाहपुर में उपस्थित बल को थाने में आने वाले शिकायतकर्ता तथा थाना क्षेत्र की जनता से एक पुलिस कर्मचारी को अच्छा व्यवहार करना चाहिए तथा रात्रि गस्त, संदिग्ध स्थल एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के संबंध में भी समझाया गया तथा बताया गया कि रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन तथा संदिग्ध स्थलों की संपन्न चेकिंग करना चाहिए। रात्रि गस्त प्रभावशाली होनी चाहिए ताकि सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम कि जा सके। थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर समझाइश दी गई।

पुलिस अफसरों के निरीक्षण करने उपरांत पूरी रात्रि थानों में लगी रात्री गस्त,100 डायल में लगे अधिकारी कर्मचारियों को समझाइश दी गई,इस अभियान के दौरान थाना मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, लौर एवं शाहपुर थानों से कॉबिग गस्त निकाली गई।
यहाँ हुई करवाई :-
  • मऊगंज में स्थाई वारंटी 02,गिरफ्तारी वारंट 02, गुंडा चेकिंग 20, निगरानी बदमाश चेकिंग 15, अन्य कार्यवाई में 01 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है।
  • हनुमना में स्थाई वारंटी 05, गिरफ्तारी वारंट 02, गुंडा चेकिंग 06, निगरानी बदमाश चेकिंग में 08 कार्यवाई की गई।
  • नईगढ़ी में स्थाई वारंटी 02, गिरफ्तारी वारंट 09, गुंडा चेकिंग 02, निगरानी बदमाश चेकिंग 04 कार्यवाई की गई।
  • लौर में गिरफ्तारी वारंट 05, गुंडा चेकिंग 02, निगरानी बदमाश चेकिंग में 01 कार्यवाई की गई।
  • शाहपुर में स्थाई वारंटी 02, गिरफ्तारी वारंट 06, निगरानी बदमाश चेकिंग में 04 कार्यवाई की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now