मऊगंज जिले में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता ने 75 जनसुनवाई में राजस्व, बिजली, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक, सहकारिता सहित कई विभागों से आए अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। जनसुनवाई के दौरान सबसे जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों के तीन माह से लंबित वेतन भुगतान का आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता ने शिकायत को गंभीर मानते हुए विभागीय अधिकारियों को त्वरित संज्ञान लेने और वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बरहटा में आम रास्ते को निजी नाम पट्टे पर देने के जनसुनवाई में आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। संयुक्त कलेक्टर ने इस संबंधित एसडीएम और राजस्व विभाग को तत्काल जांच कराकर जनहित में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
घुरेहटा निवासी आशा सिंह ने गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। सलैया के बाबूलाल ने नक्शा तरमीम संबंधी शिकायत दर्ज कराई। नईगढ़ी के सुरेश कुमार जायसवाल ने ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की। घुघुरी निवासी लक्ष्मी तिवारी ने पीने के पानी की गंभीर समस्या बताई। इस दौरान एसडीएम बी.पी. पाण्डेय, तहसीलदार मणिराज बागरी, खाद्य विभाग के अनिल गुप्ता, जसराम जाटव, शिक्षा, राजस्व, महिला-बाल विकास, बैंक, स्वास्थ्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निराकरण सुनिश्चित किया जाए।