क्योंटी मुख्य नहर के किनारे रतहरा – कोष्टा में होगा वृक्षारोपण, बनेगा पाथ वे व साइकिल ट्रेक

रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है यहाँ अधोसंरचना विकास कार्यों के साथ ही पर्यटकों व शहर वासियों के लिये सुकून भरे पल बिताने के उद्देश्य से विभिन्न पर्यटन स्थल पार्क विकसित किये जा रहे हैं। इसीक्रम में क्योंटी मुख्य नहर के किनारे रतहरा-कोष्टा में वृक्षारोपण किया जायेगा साथ ही पाथवे व साइकिल ट्रेक भी बनेगा। जहां शहरवासी सुबह शाम टहल सकेंगे व सुरम्य वातावरण में सुकून के पल बिता सकेंगे।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रतहरा नहर के किनारे 3 किमी क्षेत्र में बनाये जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर नहर के किनारे आरसीसी सड़क का निर्माण करायें तथा सड़क के किनारे सघन वृक्षारोपण कराकर पाथवे व साइकिल ट्रेक का निर्माण करायें। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन सहित नगर निगम, सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now