अब भूमिहीन गरीबों को जल्द मिलेगा सरकारी पट्टा – शिवा

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत एवं जिला कलेक्टर भू अभिलेख के आदेश पर हुआ ड्रोन सर्वे

भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बसे हुए भूमिहीन गरीबों के लिए ड्रोन सर्वे किया जाकर सरकारी पट्टा वितरण करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुदूर ग्राम क्षेत्र में पहले से ही ड्रोन सर्वे किया जाकर काफी हितग्राहियों को सरकारी पट्टा वितरण किया जा चुका है। लेकिन इस बीच कई ग्राम पंचायत ऐसी भी हैं जहां अभी तक ड्रोन सर्वे नहीं हुआ है अथवा यदि ड्रोन सर्वे हुआ भी है तो कहीं न कहीं सरकारी पट्टा वितरण करने की जो प्रक्रिया है वह तकनीकी पेचीदिगियो में उलझ गई है।

ग्राम पंचायत सेदहा के जिरौही प्लॉट में किया गया ड्रोन सर्वे का सत्यापन
इस बीच रीवा जिले के ग्राम पंचायत सेदहा जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम जिरौही टोला हरिजन आदिवासी बस्ती में ड्रोन सर्वे किया गया था जिसके लिए भौतिक सत्यापन किए जाने की प्रक्रिया के तहत सेदहा हल्का पटवारी मौके पर उपस्थित होकर भौतिक धरातल पर उपस्थित मकान मालिकों और उनकी सरकारी जमीन का चिन्हांकन किया। बताया गया कि इसके बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी जहां पर उस भूमि के अनुसार संबंधित मकान के मुखिया के नाम से उसके कब्जे की जमीन पर सरकारी पट्टा वितरण किया जाएगा।

ड्रोन सर्वे सत्यापन के दौरान ये लोग रहे उपस्थित
ड्रोन सर्वे के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी एवं हल्का पटवारी सेदहा श्री नीरत के साथ ग्राम पंचायत सेदहा के सरपंच प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह, भूतपूर्व सरपंच श्री राजमणि सिंह, मनोज सिंह शिवेंद्र सिंह सहित कई हितग्राही जैसे राजकुमारी कोल, राकेश कोल, राजबहोर कोल, राम कैलाश साकेत, राकेश साकेत दिलभरन कोल रजनीश कोल, नंदलाल कोल, कमलेश साकेत आदि हितग्राही मौजूद रहे। (शिवानंद द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now