सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक के सभी प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में 50 दिनों से अधिक समय से लंबित सभी आवेदन पत्रों का 19 मई तक अनिवार्य रूप से निराकरण करें। अप्रैल माह में दर्ज शिकायतों तथा समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए भी तत्परता से कार्यवाही करें। पीएचई विभाग ने इस सप्ताह 782 आवेदनों का निराकरण करके अच्छा कार्य किया है। शेष आवेदनों का भी तीन दिवस में निराकरण करें। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बिजली व्यवस्था पर ध्यान देने के साथ शिकायतों के निराकरण पर भी ध्यान दें। बिजली की आपूर्ति और बिलों में सुधार के सभी आवेदन 18 मई तक अनिवार्य रूप से निराकृत करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी राजस्व अधिकारी भी आवेदनों के निराकरण में गंभीरता से कार्यवाही करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन की अवधि समाप्त हो गई है। खरीदी केन्द्रों में भण्डारित गेंहू का दो दिन में उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। किसानों को तीन दिन में शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि द्वारा नरवाई जलाने की घटना की प्रतिदिन रिपोर्ट दी जा रही है। सभी तहसीलदार नरवाई जलाने वाले किसानों को नोटिस देकर सभी प्रकरणों में जुर्माने की कार्यवाही करें। सभी अधिकारी मानवाधिकार आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, सीएम मानिट तथा सीएस मानिट के आवेदनों में तय समय सीमा में कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा तय की गई स्थानांतरण नीति के अनुरूप जिले के भीतर स्थानांतरण के प्रस्ताव 15 मई को शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करा दें। स्थानांतरण के प्रस्ताव में कारण का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। शासन द्वारा तय की गई संख्या के अनुसार ही स्थानांतरण के प्रस्ताव दें। मुख्यमंत्री जी 15 मई को जवा के दिव्यगवां में शासकीय कालेज भवन का लोकार्पण करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह सभी सुबह 9 बजे दिव्यगवां पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई पेयजल की उपलब्धता तथा प्रत्येक सेक्टर में वितरण के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात करें।

बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदारों को सीमांकन के प्रकरण निराकृत करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, समग्र पोर्टल में ई केवाईसी अपडेशन, खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की ई केवाईसी तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now