ख़ास खबर : अब ई ऑफिस से ही चलेंगी फाइलें

शासन के निर्देशों के अनुसार ई ऑफिस व्यवस्था लागू कर दी गई है। विभिन्न विभागों के मध्य तथा विभागों में एक टेबल से एक से दूसरे अधिकारी के पास फाइलें ई ऑफिस पोर्टल के माध्यम से ही जाएंगी। अब फाइलों का बस्ता लेकर जाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि जिले में 28 अप्रैल 2025 से सभी कार्यालयों में ई ऑफिस के माध्यम से ही फाइलों का परिचालन होगा। अब कोई भी अधिकारी अन्य माध्यम से फाइल का मूवमेंट नहीं करेगा। जो विभाग अब तक ई ऑफिस में आनबोर्ड नहीं हो पाए हैं वे 30 अप्रैल तक अपने कार्यालय के कर्मचारियों की ई मेल आईडी तैयार करके ई ऑफिस में आनबोर्ड होना सुनिश्चित करें। जिले में 30 अप्रैल के बाद केवल ई ऑफिस से ही फाइलें स्वीकृत की जाएंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now