जल रैली, संगोष्ठी और जल चौपाल से दिए जा रहे जल संरक्षण के संदेश

जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान में हो रहे जल संरक्षण के कार्य

रीवा और मऊगंज जिले में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जल रैली, जल चौपाल, संगोष्ठी तथा अन्य कार्यक्रमों से जल संरक्षण के संदेश दिए जा रहे हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वसहायता समूह एवं जन अभियान परिषद से जुड़े सामाजिक संगठन गांव-गांव में जल रैली निकाल रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि विकासखण्ड जवा में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अनुज कुमार सिंह तथा सरपंच ग्राम पंचायत कल्याणपुर सुरेन्द्र सिंह ने पानी के महत्व और इसके संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम कपसा तथा मझियार में महिला स्वसहायता समूहों ने संगोष्ठी एवं जल रैली निकालकर आमजनता को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

जल गंगा संवर्धन अभियान में परंपरागत जल स्रोतों की सफाई तथा जल संरचनाओं में सुधार के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रामनई में प्राचीन महादेव तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गोविंद नारायण श्रीवास्तव ने इसका निरीक्षण करके निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। उद्योग विभाग की पहल से औद्योगिक क्षेत्र चोरहटा में तीन औद्योगिक इकाईयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जा रहे हैं। जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम चंदाई में स्टाप डैम और खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। मऊगंज जिले की नईगढ़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फूलकरण सिंह में पंचायत भवन तथा स्कूल भवन में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत जतरी में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने खेत तालाब निर्माण और पर्कुलेशन टैंक निर्माण का निरीक्षण किया। विकासखण्ड सिरमौर में ग्राम पंचायत शाहपुर में महिला स्वसहायता समूहों ने जल संगोष्ठी आयोजित कर तालाब की साफ-सफाई में श्रमदान किया। इसी तरह पूरे जिले में जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now