कलेक्टर ने जनसुनवाई में 79 आवेदकों की समस्यायें सुनीं

कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 79 आवेदकों की समस्यायें सुनीं। राजस्व, ग्रामीण विकास, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों को कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में विभागीय प्रमुख अनिवार्यत: उपस्थित रहें उनके प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों पर समाधानकारक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

जनसुनवाई में अनूप तिवारी ने रघुराज सागर तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नवल किशोर मिश्रा मगुरहाई निवासी के सीमांकन करने, अमित पटेल चन्द्रपुर निवासी ने पहुंचमार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा अर्जुन नगर निवासी आरिफ खान के सीमांकन कराने के आवेदनों पर संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत पटना के रामकृपाल एवं सगरा के सूबेलाल कोल ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने तथा आदिवासी बस्ती करहिया नं. 2 के निवासियों ने आम रास्ता को खोले जाने के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिये।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सेमरिया अन्तर्गत बरहा के निवासियों ने पेयजल व्यवस्था कराने तथा हरिजन बस्ती भटिगवां के निवासियों ने हैण्डपंप को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में अमिलकी के किसानों ने अग्नि से क्षतिग्रस्त गेंहू की फसल का मुआवजा देने का आवेदन दिया जिसे तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार रूचि साकेत भटिगवां के साइकिल व छात्रवृत्ति दिलाये जाने के आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को, बक्षेरा के कमलेश तिवारी के नल जल योजना से जल प्रदाय किये जाने के आवेदन को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, शिवाकांत तिवारी लौरी नं. 2 के नक्शा तरमीम करने के आवेदन को नायब तहसीलदार गुढ़ को कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। पुनीत पाठक मढ़ा परासी कल्पना पाण्डेय खैरी-2 के बिजली बिल के सुधार के आवेदनों पर विद्युत विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय व संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now