मानसिक दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग केन्द्र में प्रवेश का अवसर

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में एक अप्रैल से शिक्षण और प्रशिक्षण का नया सत्र आरंभ हो गया है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के अभिभावक 27 अप्रैल को शाम 4 बजे तक आवेदन पत्र प्रशिक्षण केन्द्र एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के सामने उपवन नगर बोदाबाग रीवा में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में दिव्यांग केन्द्र के अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से चयन समिति द्वारा लिया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए बच्चे की उम्र 6 से 12 वर्ष के बीच होना तथा जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी मानसिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। दिव्यांगता प्रमाण पत्र में दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है। बच्चे को कोई संक्रामक रोग न हो तथा बच्चा शौच संबंधी क्रियाएं संपन्न करने में सक्षम हो। आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, परिवार आईडी, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर, यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा दिव्यांग पेंशन संबंधी जानकारी देना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ तीन पासपोर्ट आकार के फोटो तथा जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। प्रशिक्षण केन्द्र में बच्चे का प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। चयन होने के बाद विद्यार्थी को नि:शक्तजन प्रशिक्षण केन्द्र में रहने, भोजन, उपचार, खेलकूद सामग्री तथा मनोरंजन की सामग्री नि:शुल्क दी जाएगी। स्थान सीमित होने के कारण बालिकाओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ मोबाइल नम्बर 9893925290, 9039416654 तथा 9179212330 पर प्राप्त की जा सकती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now