शानदार पहल : घर से भटककर आई वृद्ध महिला को उसके पुत्र से मिलाया गया

बैकुंठपुर थाने के स्टाफ द्वारा गत दिनों एक अज्ञात महिला को महिला बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर मे लाया गया था। महिला की असहजता को दूर करते हुए वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर रेखा चतुर्वेदी ने काउंसलिंग की और उसके विषय में जानकारी एकत्र करते हुए प्रशासक श्रीमती सुमन नामदेव को संपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती नामदेव के मार्गदर्शन पर क्षितिज तिवारी द्वारा  परिवारजनो की खोजबीन की गई। सतना जिले के ग्राम कोटर की रहने वाली 53 वर्षीय महिला के पुत्र को रीवा बुला कर उसकी माँ से मिलाया गया। उल्लेखनीय है कि महिला तकरीबन 4-5दिन से अपने घर से भटक कर रीवा आ गई थी अब उसे उसका बेटा अपने घर ले गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।