म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से 31 मई तक शहरी क्षेत्रों के विभिन्न खेल मैदान पर 15 खेलों में 50 प्रशिक्षक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड स्तर पर 02 खेलों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि बारीकियों के साथ-साथ नशे के दुष्परिणामों से भी युवाओं को अवगत कराये, तथा अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़े।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी (बालक/बालिका) जिनकी आयु 8 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य है भाग ले सकते हैं। सभी खिलाड़ियों से आग्रह है कि निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर नि:शुल्क पंजीयन करा कर भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शहरी क्षेत्र हेतु सुश्री राखी सिंह, 8269482556 श्री अमर सिंह जाटव, 9753622200 श्रीमती रीतिका शर्मा, 8878093678 श्री तोषराम कनोजे 9977975947 एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ब्लाक के समन्वयक से संपर्क कर सकते है जिनके मोबाईल नं. -ब्लॉक रायपुर कर्चुलियान – श्रीमती ज्योति सिंह, 9713583388, ब्लॉक सिरमौर श्रीमती वंदना सिंह 9644773929, ब्लॉक गंगेव श्री विकास कुमार सोनी 9200683980, ब्लॉक जवा श्री नीरज कुमार द्विवेदी 6262252379, ब्लॉक हनुमना श्रीमती पुष्पादेवी पटेल 9691047124, ब्लॉक रीवा, श्री दिलीप सिंह 826535523, ब्लॉक त्योथर . श्रीमती प्रतिभा खरे 9981389629. ब्लॉक मऊगंज’ श्री अमर पासी 9685074255, ब्लॉक नईगढी श्री रामनरेश कोल 7224869526 से संपर्क कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने हेतु संम्पर्क किया जा सकता है।