बड़ी ख़बर : कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के दिए आदेश

जिले में अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। सुबह 10 बजे के बाद से ही गर्म हवाओं का प्रकोप शुरू हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएसई तथा सीबीएसई पैटर्न में संचालित स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित करें। इसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाएं शामिल हैं। कोई भी स्कूल दोपहर 12.30 बजे के बाद कक्षाएं संचालित नहीं करेगा। लेकिन स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now