जनअभियान परिषद से जुड़ी समितियाँ तीर्थयात्रियों को दे रही भोजन और पानी

रीवा प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ मेले के कारण बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को रीवा जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन और जनअभियान परिसर से जुड़ी समितियाँ नि:शुल्क भोजन और पानी प्रदान कर रही है। इस संबंध में जनअभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि कमिश्नर रीवा बीएस जामोद तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार 11 स्थानों पर जनअभियान परिषद के स्वंयसेवक तैनात किये गये हैं। जनअभियान परिषद से जुड़ी समितियों के सदस्य तथा विकासखण्ड समन्वयक मिलकर तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, पानी और चाय का वितरण कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों के लिए बेला बाईपास में बनाये गये जनसेवा केन्द्र में नि:शुल्क भोजन का वितरण किया जा रहा है। सोहागी बाईपास में बहुउद्देशीय समिति सोहागी तथा जोगिनहाई टोल प्लाजा में विकासखण्ड जनअभियान समिति रायपुर कर्चुलियान द्वारा कुंभ यात्रियों को नि:शुल्क नास्ता, भोजन, पानी एवं चाय का वितरण किया जा रहा है। जनअभियान परिषद टीम की सदस्य चाकघाट सीमा पर भी तैनात हैं। इनके द्वारा सुबह से देर रात तक तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी तथा चाय की सुविधा दी जा रही है। ग्राम पंचायतों द्वारा भी इस कार्य में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now