रीवा : जनसुनवाई में 50 आवेदनों में की गई सुनवाई

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में 50 आवेदनों की जनसुनवाई की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने राजस्व, ग्रामीण विकास, शिक्षा, पेंशन, विद्युत मंडल आदि विभागों से संबंधित आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान नायब तहसीलदार विन्ध्या ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में कौआढ़ान के सालिकराम ने भू-राजस्व रिकार्ड को अद्यतन करने, अखिलेश श्रीवास्तव बहुरीबांध ने खसरा सुधार करने तथा रामदार कोरी दादर ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के आवेदन दिये जिन्हें संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार ओम प्रकाश सोनी निवासी सिरमौर के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, बड़ागांव निवासी सुरेश केवट के नक्शा सुधार करने, कोठी निवासी नीरज पाण्डेय के स्थान के बाद भी रास्ता को बंद किये जाने, तथा हुजूर निवासी मुकद्दर बेग के प्लाट से कब्जा हटवाने के आवेदनों पर संबंधित एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नवल किशोर पाण्डेय ने कुठुलिया मुकुंदपुर मार्ग में भूमि का मुआवजा दिलाने तथा जितेन्द्र पाण्डेय तेलनी ने नहर निर्माण में भूमि का मुआजवा देने का आवेदन दिया जिन्हें भूअर्जन अधिकारी को प्रेषित कर समुचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यतीन्द्र सिंह निवासी गोविंदगढ़ ने नक्शातरमीम कर सीमांकन करने का आवेदन किया जो एसएलआर को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली बिज अधिक प्राप्त होने के आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now