सरलता और हसमुख स्वभाव के लिए सदैव याद किए जाएंगे श्री परमार – डीआईजी

कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ अपर कमिश्नर अरूण परमार का स्थानांतरण उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए हो गया है। श्री परमार को कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि श्री परमार सदैव अपनी कार्यकुशलता, सरलता और हसमुख स्वभाव के लिए याद किए जाएंगे। कठिन परिस्थितियों को भी सरलता से सुलझाने की आपकी क्षमता का लाभ मुख्यमंत्री कार्यालय को मिलेगा। डीआईजी ने श्री परमार को शुभमामनाएं दी।

अपर कमिश्नर श्री परमार ने कहा कि रीवा में मेरा कार्यकाल कम समय का रहा लेकिन यहाँ की आत्मीयता और कर्मचारियों की कर्मठता सदैव याद रहेगी। हमारी पूरी टीम ने लगातार प्रयास करके वर्षों से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया। रीवा में कार्य करने का अनुभव मुझे हमेशा काम आएगा। समारोह में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि अपर कमिश्नर का स्नेह और मार्गदर्शन कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा संबल था। आप हमेशा सबको याद आएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीडर अवनीश शर्मा ने कहा कि रीवा संभाग ने परमार सर के नेतृत्व में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में पहली बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर दिन 80 से 100 प्रकरणों की सुनवाई आपके द्वारा की जाती थी। कार्यक्रम में कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा श्री परमार को शुभकामनाएं दी। विदाई अवसर पर श्री परमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में रिदम ग्रुप के कलाकारों डॉ विनोद तिवारी, अर्चना शुक्ला तथा सतीश मिश्रा ने स्मृति चिन्ह के रूप में श्री परमार को बांसुरी भेंट की। समारोह में कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now