बारदाना की कमी से उपार्जन बाधित हुआ तो होगी कार्यवाही

  • हर खरीदी केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने तत्काल उपलब्ध कराएं – कलेक्टर
  • खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम दो दिवस में सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराएं। गत वर्ष खरीदी केन्द्र में जितनी मात्रा में धान का उपार्जन किया गया था उसके अनुसार बारदाने तत्काल उपलब्ध करा दें। मिलर्स से तत्काल पुराने बारदाने प्राप्त करके सभी खरीदी केन्द्रों में उपलब्ध कराएं। बारदाना उपलब्ध न होने पर यदि धान का उपार्जन बाधित हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रबंधक बारदाने उपलब्ध कराने और उपार्जित धान के परिवहन की दो दिवस में पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। धान उपार्जन में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन के लिए तैनात नोडल अधिकारी सभी एसडीएम तथा अन्य राजस्व अधिकारी प्रतिदिन कम से कम तीन खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक धान उपार्जन के लिए प्रत्येक खरीदी केन्द्र में मजदूर और हम्माल उपलब्ध कराएं। खरीदी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का बोर्ड लगाएं साथ ही किसानों के लिए छाया, पानी, धान को व्यवस्थित रूप से रखने तथा तौल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसान को धान उपार्जन में किसी भी तरह की देरी न हो। उपार्जित धान का किसान के बैंक खाते में तत्काल भुगतान कराएं।     बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। सहकारी समितियों और विपणन संघ के केन्द्रों से खाद वितरण की कड़ी निगरानी रखें। डीएपी खाद की दो रैक आने वाली है। इसका ठीक से वितरण सुनिश्चित करें। जहाँ आवश्यक हो वहाँ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल का भी सहयोग लें।

बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अशोक ठाकुर ने बताया कि सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। मिलर्स से दो दिवस में बारदाने लेकर समितियों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अधिकांश केन्द्रों में धान का उपार्जन शुरू हो गया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं की समितिवार तथा खरीदी केन्द्रवार जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा सिंह वर्मा, उप संचालक कृषि यूपी बागरी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now