बैकुंठपुर में नहीं थम रहा जाम का झमेला : ओवरलोड आटो वाहन, जान जोखिम में यात्रा

रीवा से सिरमौर वाया बैकुंठपुर, बरौ, पटना, हरदी से फूल देवास, लालगांव सहित अन्य गांव देहात में नियम कायदे की ऑटो चालक धज्जियां उड़ा रहे है। तभी तो रीवा से सिरमौर से बैकुंठपुर बस स्टाफ से हर रूट में ओवरलोड आटो में ठूस – ठूस कर जान जोखिम में यात्रियों का सफर करवा रहे है। अकसर ऑटो चालक ठूस – ठूस कर सवारी भर लेते हैं लेकिन इसमें लापरवाही केवल चालक की ही नहीं अपितु आरटीओ विभाग की भी है। इस लापरवाही के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। वही बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बैकुंठपुर से यात्रियों को लटका कर ले जाते हैं।

बैकुंठपुर में नहीं थम रहा जाम का झमेला
शनिवार को शक्ति चौराहे के मुख्य मार्गों से केपी तिराहा के साथ पुराने चौराहे पर लंबी – लंबी कतार लग गई। जाम में फंसकर हर कोई परेशान हो रहा था। नगर वासियों के साथ – साथ आने – जाने वाले लोगों का भी जाम के कारण बुरा हाल हो गया। वही पुलिस कभी भी जाम के वक्त नहीं पहुंचती, जिससे वाहनों का दवाब इतना बढ़ गया कि शनिवार दोपहर जाम लग गया। आलम यह था कि जाम के कारण कन्या विद्यालय की छात्राएं भी फंस गई, पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। ऐसा कोई दिन नहीं जब जाम न लगे लेकिन जिम्मेदार इस प्रमुख समस्या की ओर आंख मूदें बैठे हैं। इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं। झंडा चौराहा, केपी चौराहा, शक्ति चौराहा, पुराना थाना, बस स्टैंड में ठेले वाले के साथ ऑटो वालो ने तो सड़क को कब्जे में ले रखा है। वही शराब की दुकान के पास सड़को तक वाहन खड़ा कर देते है जबकि दो पहिया चार पहिया छोड़िए नो एंट्री वाहन भी प्रवेश कर बैकुंठपुर बाजार से ओवर लोड ट्रक लालगांव से इलाहाबाद गुजरते है। जहाँ किसी प्रकार की रोक टोक नही लगाई गई है। जिससे वाहन गुजरते ही जाम का विकराल झमेला लग जाता है। ऐसे में पैदल निकलने वाले भी जाम में फंस जाते है। बरौ मोड़, बस स्टैंड, पेट्रोल तक, रीवा सिरमौर मार्ग तरफ जाम लगता है। इधर शक्ति चौराहा से पुराना थाना बालक विद्दालय फूल देवास मार्ग तरफ जाम लगता है। इसी तरह से मुख्य बाजार के अंदर झंडा बाजार में जाम का झमेला लगता है। इससे बाजार से पैदल निकलना भू दूभर हो जाता है। समस्या से जूझ रहे लोगों ने शासन – प्रशासन से जाम की समस्या को दूर करने के लिए आग्रह किया है और नाराजगी भी व्यक्त की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now