तीर्थदर्शन ट्रेन आज शाम 7 बजे द्वारिका के लिए होगी रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को किसी एक तीर्थ स्थान की नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक के भोजन, नाश्ते, पानी तथा ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। तीर्थदर्शन योजना के तहत रीवा के चुने हुए तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन 21 नवम्बर को शाम 7 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से द्वारिका के लिए रवाना होगी।

इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए सभी विकासखण्डों और नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। पात्रता के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को सहायक की भी सुविधा दी गई है। सभी तीर्थयात्रियों को नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से यात्रा की सूचना दी जा रही है। तीर्थयात्री अपने साथ आधार कार्ड, आवश्यक दवायें, दैनिक उपयोग के कपड़े, मौसम के अनुसार कपड़े अवश्य साथ रखें। ट्रेन रवाना होने से एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपने परिचय पत्र और टिकट प्राप्त कर लें। यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के दौरान दो शासकीय सेवक भी ट्रेन में तैनात रहेंगे। तीर्थदर्शन ट्रेन 23 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे द्वारिका पहुंचेगी। ट्रेन 24 नवम्बर को रात 8 बजे द्वारिका से प्रस्थान कर 26 नवम्बर को सुबह 9 बजे रीवा पहुंचेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now