त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्ध हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुपालन में संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले के रीवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरा के वार्ड 16, मैदानी के वार्ड 19, धोबखरी 298 के वार्ड 12, मड़वा के वार्ड 4, भोलगढ़ वार्ड 13 तथा खौर के वार्ड 11 के पंच पद के निर्वाचन हेतु आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्र में प्रभावशील रहेगी। जबकि रायपुर कर्चुलियान जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पथरहा के वार्ड 15, कुइयांखुर्द के वार्ड 3 एवं 15, दुआरी के वार्ड 8 एवं 9, गंगेव जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिवनी के वार्ड 14, सहेबा के वार्ड 3, मढ़ीकला के वार्ड 14, अगडाल के वार्ड 4, सिरमौर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा के वार्ड 19, बधरा के वार्ड 18, दुबगवां के वार्ड 12 व सदहना के वार्ड 2, जवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटांगी में सरपंच पद तथा पैरा के वार्ड क्रमांक 3 एवं 17 के पंच पद के लिए, कशियारी के वार्ड 5, घूमन के वार्ड 4 तथा त्योंथर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरहट के वार्ड एक तथा जमुईकला के वार्ड क्रमांक 15 में पंच पद के निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी।
