कमिश्नर ने जन सुनवाई में की प्रकरणों की सुनवाई

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की। कमिश्नर ने दो महिलाओं के आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के भर्ती के संबंध में दिए गए आवेदनों पर संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास को कार्यवाही के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिलाधिकारियों को प्राप्त जन सुनवाई के आवेदन एवं अन्य आवेदनों के निराकरण की भी नियमित रूप से समीक्षा करें। जन सुनवाई में राशनकार्ड बनाने, पेंशन, पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now