उप मुख्यमंत्री ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बोदाबाग रोड में मिलिट्री कैंटीन से लेकर नीम चौराहे तक श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आहवान पर देश में स्वच्छता के प्रति बदलाव देखने को मिला है। स्वच्छता के प्रति लोगों की सक्रिय भागीदारी रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होकर अपने घर के आसपास, मोहल्लों, वार्डों तथा शहर व गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने का संदेश है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को कचरे को डस्टबिन में डालने या नगर निगम की कचरा गाड़ी को ही देना चाहिए। इसे न तो सड़क में फेके और न ही नाली में डालें। स्वच्छता रहेगी तो बीमारियाँ भी नहीं होंगी और अस्पतालों की भीड़ भी कम होगी। इससे अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण उपचार भी सुनिश्चित हो सकेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसे स्वभाव और संस्कार का भी हिस्सा मानना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा सिरमौर चौराहे से नीम चौराहे तक की सड़क को मॉडल रोड बनाने, नाली को कवर करने तथा सड़क के किनारे व्यवस्थित ढंग से पेवर ब्लॉक लगाकर सुंदर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम द्वारा क्रय की जा रही दूसरी स्वीपिंग मशीन के लिए शुभकामना दी तथा अपेक्षा की कि इसके माध्यम से शहर को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई मित्रों का सम्मान किया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, पार्षद श्रीमती ज्योति सिंह, समीर शुक्ला, अम्बुज रजक, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री राजेश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, बालगोविंद चतुर्वेदी, सतीश सिंह, शिवदत्त पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा वार्ड एवं शहरवासियों ने स्वच्छता श्रमदान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now