साफ-सफाई कार्य को पीपीई किट ने सुरक्षित और कारगर बनाया

समग्र स्वच्छता अभियान जिले में वर्ष 2014 से स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साफ-सफाई के परंपरागत तरीकों में कई परिवर्तन किए गए। आधुनिक उपकरणों और पीपीई किट के उपयोग से साफ-सफाई का कार्य सुरक्षित और अधिक कारगर हो गया है। नगर निगम के सफाई मित्र नत्थू बोहत ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि मैं रीवा शहर में पिछले 20 वर्षों से सफाई मित्र के रूप में कार्य कर रहा हूँ। नौकरी की शुरूआत में उपकरणों और संसाधनों की उपलब्धता नहीं थी। नालियों की सफाई करते हुए पैर और हाथ में घाव हो जाते थे। संक्रमण से बचाव के भी पर्याप्त उपाय नहीं थे। स्वच्छता मिशन की शुरूआत के बाद पूरे देश के साथ-साथ रीवा में भी स्वच्छता की लहर आई। सफाईकर्मियों को नालियों, नाले, बड़े सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए आधुनिक उपकरण तथा सुरक्षा के लिए पीपीई किट दिया गया। अब हम इनका उपयोग करके हाथ-पैर ही नहीं पूरे शरीर को संक्रमण सहित हर खतरे से सुरक्षित रखकर साफ-सफाई करते हैं। शासन द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण देकर साफ-सफाई कार्य को और बेहतर किया जा रहा है। उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करके मैं पूरे मन से साफ-सफाई का कार्य करता हूँ। रीवा नगर निगम द्वारा मुझे स्वच्छता कार्य के लिए दो बार सम्मानित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ने नगर को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ सफाईकर्मियों को भी सुरक्षा और सहूलियत प्रदान की है। स्वच्छ भारत मिशन से स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now