पटाखा दुकानों के लिए तत्काल प्रस्ताव दें – अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा है कि पर्वों और त्यौहारों पर पटाखे चलाने और आतिशबाजी की परंपरा है। विशेषकर दीपावली और देव प्रबोधनी एकादशी पर आतिशबाजी की जाती है। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखे और आतिशबाजी सामग्री की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस दिए जाते हैं। पटाखे तथा आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों के लिए आयुक्त नगर निगम रीवा, सभी एसडीएम तथा सभी एसडीओपी स्थान निर्धारित करके तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। अस्थाई दुकानों के लिए रीवा, लक्ष्मणपुर, अजगरहा, लौआ लक्ष्मणपुर, जेपी नगर नौवस्ता, दुआरी, दादर, गोविंदगढ़, डिहिया, टीकर, बैकुण्ठपुर, सिरमौर, मनगवां, लालगांव, कटरा, गढ़, भिटवा, पहरखा, गंगेव, मढ़ी, रघुराजगढ़, उलही, सेमरिया, बीड़ा, हिनौता, बरौं तथा शाहपुर में स्थान तय हैं। इसी तरह गुढ़, महसांव, पुरवा, रायपुर कर्चुलियान, त्योंथर, चिल्ला, सोहागी, चाकघाट, डभौरा, जवा, बरौली, अतरैला, पटेहरा एवं चौखण्डी स्थानों में स्थल निर्धारित करें। इन स्थानों में अस्थाई दुकान लगाने के लिए स्थल निर्धारित कर खसरा, नक्शा तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्ताव एडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now