मामला रीवा जिले के थाना सेमरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगिनिहाई का है। जहाँ आज दिनांक 08.09.2024 को पुलिस को सूचना मिली की भूरा कोल निवासी ग्राम जोगिनिहाई थाना सेमरिया जिला रीवा द्वारा अपनी ही पत्नी श्रीमती सुनीता आदिवासी पति भूरा आदिवासी उम्र 38 साल निवासी ग्राम कुम्हरा थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सेमरिया जिला रीवा में अपराध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, और आरोपी भूरा कोल पिता मथुरा कोल उम्र 42 साल निवासी ग्राम जोगिनिहाई थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) को हत्या के चंद घटो में ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनो को देने के साथ – साथ आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।
आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेजने तक में निरी. अवनीश पाण्डेय, उनि. रामयश रावत, प्र.आर.263 प्रमोद अग्निहोत्री आर. 1132 अंकित दुवे आर. 286 मनोज शुक्ला आर. 132 चन्द्रकमल पांडे, आर.119 अरुणेश तिवारी, आर. 132 चन्द्रकमल पांडे, एम.आर. 712 मेघा पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।