त्यौंथर में दम तोड़ती स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा, नहीं जा रहा किसी का ध्यान

मामला रीवा जिला अन्तर्गत तहसील स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र त्यौंथर का है। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आपातकालीन एंबुलेंस को खुद ही इलाज की जरूरत है। एकांत में खड़ी इस एंबुलेंस को लेकर जब सवाल पूंछा गया तो बताया गया कि एंबुलेंस क्रमांक CG04NW2341 लंबे समय से खराब चल रही और लगभग तीन – चार दिन से यहीं खड़ी है। एक तरफ डायरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, आदि जैसी बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा और दूसरी तरफ आपातकालीन एंबुलेंस कई दिनों से एकांत में खड़ी है। हालांकि त्यौंथर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही डामा डोल चल रहा उस पर एंबुलेंस का लंबे समय से खराब खड़े रहना कोई नई बात नहीं है। सवाल है ऐसी और कितनी एंबुलेंस हैं जो खस्ता हालत में सड़कों पर घिसट रहीं या एकांत में खड़ी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now