मंदिर जीर्णोद्धार : उप मुख्यमंत्री ने मनकामेश्वर शिव मंदिर जीर्णोद्धार का किया भूमिपूजन

शहर के हृदय स्थल कोठी कम्पाउण्ड में मनकामेश्वर प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर में हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जन सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार और विस्तार का कार्य शुरू किया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मनकामेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मनकामेश्वर शिव मंदिर के विस्तार से इसे नया स्वरूप मिलेगा। यहाँ भव्य मंदिर बनाया जाएगा। शिव मंदिर के विस्तार से भक्तों को दर्शन में सहूलियत होगी। भक्तों को ध्यान में रखकर विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। निर्माण एजेंसी निर्धारित ड्राइंग डिजाइन के अनुसार मंदिर के विस्तार का कार्य तेजी से कराए। उप मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now