बड़ी खबर : स्कूल में घुस बच्चियों से की थी अभद्रता फिर हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा कारागार

रीवा जिले के थाना सोहागी अंतर्गत सोनौरी चौकी क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल रायपुर में कुछ आदतन बदमाश, असामाजिक तत्वों द्वारा बॉउंड्री वाल कूदकर कक्षाओं में घुसकर बच्चियों को डराने धमकाने अभद्रता करने, उनका खाना छीन कर खा जाने, आदि गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद दिए गए आवेदन और बयान के आधार पर आरोपियों कि धर पकड़ के लिए सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ल, सोनौरी चौकी इंचार्ज विकास सिंगौर और स्टाफ के द्वारा लगातार छापेमारी शुरू कि गई और बाउण्ड्री कूदकर स्कूल के अंदर घुसकर छात्र/छात्राओं से अभद्रता एंव गाली गलौच करने वाले दोनों आरोपियों शिवम सिंह निवासी सोनवर्षा एवं शिवम सिंह निवासी रायपुर बस्ती को दिनांक 05/09/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय त्यौंथर के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल वारंट जारी कर उप जेल त्योंथर भेजा गया।

बच्चियों कि सुरक्षा को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ निरीक्षक पवन शुक्ला थाना प्रभारी सोहागी, उप निरी. विकास सिंगौर, प्र. आर. 402 राजेश प्रसाद व्दिवेदी, आर.48 देवेन्द्र शुक्ला, आर. 444 सिद्धांत शंकर पाण्डेय, आर. 883 सचिन गौतम,आर.35 राहुल ओझा व आर.532 अमित सिंह, आदि द्वारा आरोपियों को धर दबोचने में अहम् भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now