बसों में किराया सूची चस्पा नहीं होने पर की गई चालानी कार्यवाही

रीवा परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों पर किराया सूची चस्पा नहीं होने के कारण बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। सावन माह में त्योहारों के चलते बसों पर यात्रियों का आवागमन काफ़ी बढ़ जाता है और बसों पर सवारियों से बसो के संचालकों/ बसस्टाफ़ के द्वारा ज़्यादा किराया न लिया जाय इस बात की विशेष जाँच की गई। जिसमें रीवा सतना रीवा सिरमौर और रीवा चाकघाट मार्ग पर सघन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच में श्रीराम ट्रैवेल्स, पंचवटी, तिवारी कोच, कृष्णा ट्रैवेल्स, राधा बल्लभ, द्विवेदी बस के साथ ही मार्ग पर समयानुशार चलने वाली यात्री बसों कि जाँच की गई। जाँच में यात्रियों एवं मौजूदा बाद स्टाफ़ को यह भी बताया गया कि शासन ने किराए की दरे 1.25 ₹ पर किलोमीटर निर्धारित कर रखी है अतः आप सब इसी के अनुरूप ही किराया दे। परिवहन विभाग जून 2024 से लगातार अवैध संचालित यात्री वाहनों और स्कूल बसों पर कार्यवाही कर रहा है। जिसमें अभी तक 200 से ज़्यादा यात्री बसों पर कार्यवाही की गई है और दो लाख रुपये का राजस्व भी अर्जित किया गया है। रीवा आर टी ओ के निर्देशन में परिवहन अमले ने लगातार नियम विरुद्ध यात्री बसों पर जाँच कर चालानी कार्यवाही की है। आज की जांच में किराया सूची चस्पा नहीं होने पर 7 यात्री बसों में चालानी की कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now