डिप्थीरिया से बचाव के लिए जिले में 8 अगस्त से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत पाँच साल से 16 वर्ष तक की आयु के अनुमानित 126994 बच्चों को डीपीटी तथा टीडी के टीके लगाए जाएंगे। बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रत्येक गुरूवार को शासकीय स्कूल में टीकाकरण शिविर लगेंगे। टीकाकरण अभियान के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में दर्ज पाँच साल से 16 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की स्कूलवार सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दो दिवस में उपलब्ध करा दें। साथ ही स्कूल में प्रार्थना के बाद तथा बाल सभा के बाद बच्चों को डिप्थीरिया के टीकाकरण की जानकारी दें। सूची में शामिल सभी बच्चों का स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर टीकाकरण कराएं।
बैठक में डॉ सुनील अवस्थी ने टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान में 16 साल तक के सभी बच्चों को डीपीटी के टीके लगाए जाएंगे। पाँच से छ: साल के बच्चों को डीपीटी के टीके लगेंगे। इससे अधिक आयु के तथा 16 साल तक के बच्चों को टीडी के टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी शासकीय स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर लगाने के लिए चार हजार चार सौ 98 स्कूल निर्धारित कर दिए गए हैं। इनमें एक लाख 26 हजार 994 बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान 8 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर माह में प्रत्येक गुरूवार को स्कूलों में शिविर लगाकर डीपीटी के टीके लगाए जाएंगे। डीपीटी और टीडी बहुत ही सुरक्षित टीका है। इसको लगाने के बाद बच्चों में डिप्थीरिया, काली खाँसी और टिटनेस से पूरी तरह से बचाव होगा। टीकाकरण के लिए आँगनवाड़ी केन्द्रों तथा अस्पतालों में भी शिविर लगाए जाएंगे। डॉ अवस्थी ने टीकाकरण अभियान के लिए बनाई गई कार्य योजना की बिन्दुवार जानकारी दी।