सेल्फी लेना नव विवाहिता को पड़ा भारी, रीवा के क्योटी जलप्रपात की घटना

सेल्फी के चक्कर में लगातार कई हादसों के बावजूद भी लोग लापरवाही करने चूकते नहीं और जान गँवा बैठते हैं। ताज़ा मामला रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत क्योटी जलप्रपात का है। जहाँ एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में सैकड़ों फीट नीचे क्योटी जलप्रपात में समा गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी इकट्ठा की और महिला की तलाश में लग गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। क्योटी जलप्रपात में गिरी महिला की लाश काफी मशक्कत के बाद आज बरामद कर ली गई। जिसके बाद सिरमौर में पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम कराकर महिला की लाश परिजनों को सौंपा दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से पिकनिक मनाने के लिए सौरभ पटेल परिवार समेत क्योटी जलप्रपात में आया हुआ था। जहां उसकी पत्नी वर्तिका पटेल क्योटी जलप्रपात के पास सेल्फी लेने के दौरान अपना संतुलन खो बैठी और फिसल कर खाई में जा गिरी। यह देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा जिले के वॉटरफॉल में एक पखवाड़े के अंदर यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश के ही टूरिस्ट रीवा के वॉटरफॉल पहुंचे थे, जहां सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल जाने से वह वॉटरफॉल में गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं प्रयागराज जिले से ही नव विवाहित जलप्रपात की गहराई में समा गई। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now